[ad_1]
स्टोरी हाइलाइट्स
- मुंबई की सड़कों पर कर रहे हैं शूटिंग
- आंखों में चश्मा और बैग लिए है मनोज का नया किरदार
अपनी पिछली सीरीज फैमिली मैन2 की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहें मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर खासे व्यस्त चल रहे हैं. मनोज खुद को डिजीटल प्लैटफॉर्म पर एक्स्प्लोर कर रहे हैं. यही वजह है उन्होंने बैक टू बैक कई डिजीटल प्रोजेक्ट्स के लिए हामी भरी हैं.
पिछले दिनों ही मनोज अपने इस आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के सिलसिले में पब्लिक प्लेस में नजर आए थे. अपने फेवरेट एक्टर को यूं शूट करता देख फैंस उत्साहित हो गए. मुंबई के किसी इलाके में शूटिंग करते हुए मनोज की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं हैं. इन वायरल वीडियोज में मनोज के आगामी फिल्म का लुक लीक हो चुका है. इसमें मनोज बेहद ही सिंपल किरदार में नजर आ रहे हैं.
कटरीना बनीं घर की बहू, शादी पर पूछा सवाल तो ससुर शाम कौशल ने जोड़े हाथ
इस वायरल वीडियो में मनोज बाइक पर बैठे शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. यहां मनोज ने सफेद रंग की शर्ट पहनी है. साथ ही पीछे एक बैग लटकाया हुआ है. इस लुक में मनोज आम आदमी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. कानु बहल की आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त मनोज को प्रोटेक्ट करते हुए फैंस के बीच कई क्रू मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं.
अनुष्का-कटरीना बनीं पड़ोसन, जानें कौन है सलमान-अक्षय कुमार का पड़ोसी?
बता दें, फैमिली मैन की सीरीज इंटरनेट पर सबसे सक्सेस प्रोजेक्ट्स में से एक हैं. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी पसंदीदा सीरीज बन चुकी है. इसकी पॉपुलैरिटी का ही नतीजा है कि यह सीरीज कई अवॉर्ड्स जीत रही है.
वहीं मनोज के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आने वाला साल पूरी तरह प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में ही गुजरने वाला है. मनोज के करीबी ने बताया कि वे अब किसी भी नए प्रोजेक्ट्स को लेकर हामी नहीं भर रहे हैं. काम को लेकर व्यस्त मनोज फिलहाल उन प्रोजेक्ट्स पर ही फोकस कर रहे हैं, जिसे उन्होंने साइन कर दिया है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link